Lyricist Javed Akhtar supported to singer Sonu Nigam and said loudspeakers should not be used at places of worships. Akhtar is against the use of loudspeakers at religious places. He tweeted,"This is to put on record that I totally agree with all those including Sonu Nigam who want that loudspeakers should not be used by the mosques and for that matter by any place of worship in residential areas." Watch video to know more.
सोनू निगम के बाद अब गीतकार जावेद अख्तर ने मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर को हटाए जाने की बात कही है। जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में कहा, 'मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं सोनू निगम और उन सभी से पूरी तरह सहमत हूं जो चाहते हैं कि आवासीय इलाकों में स्थित मस्जिद और अन्य धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटाया जाना चाहिए।' उनके इस ट्वीट के बाद विवाद शुरू हो गया है |